कटिहार रेल मंडल अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत मंडलीय रेल अस्पताल में 17 से 25 सितम्बर तक विशेष स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस अभियान का उद्घाटन मंडलीय रेल अस्पताल, कटिहार के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.के. चौधरी ने किया।
अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. निवेदिता मिश्रा (डीएमओ) को नियुक्त किया गया है। इस दौरान कटिहार के साथ-साथ मालदा, बारसोई, सासंसी और पूर्णिया की स्वास्थ्य इकाइयों के स्टाफ एवं लाभार्थियों को विविध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और परिवार स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शिविर कार्यक्रम 17-19 सितम्बर (पैथोलॉजी): रक्तदान शिविर एवं निक्षय मित्रा वालंटियर नामांकन।
19 सितम्बर (मेडिसिन): डॉ. रमण मिश्रा द्वारा टी2डीएम स्क्रीनिंग, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जांच।
19 सितम्बर (मानसिक स्वास्थ्य): डॉ. रश्मि मिश्रा द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श , 20 सितम्बर (स्त्री एवं प्रसूति रोग): डॉ. सौम्या ठाकुर व डॉ. ऐश्वर्या सिंह द्वारा एनीमिया, सिकल सेल स्क्रीनिंग, गर्भाशय, स्तन एवं एएनसी जांच, 22 सितम्बर (बाल रोग): डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. सौरव सरकार, डॉ. निवेदिता मिश्रा द्वारा कुपोषण, वृद्धि मंदता, टीकाकरण डिफॉल्टर्स, डिवॉर्मिंग व विटामिन ए सप्लीमेंटेशन की जांच, 23 सितम्बर (हड्डी एवं फिजियोथेरेपी): डॉ. राजीव जैसवाल व रीना शर्मा द्वारा हड्डी रोग व ऑस्टियोपोरोसिस जांच, 24 सितम्बर (डाइट एवं पोषण): डॉ. सुदीप्ता द्वारा पोषण संबंधी बीमारियों की स्क्रीनिंग एवं मोटापा पर परामर्श और 25 सितम्बर (दंत चिकित्सा): डॉ. उमा कुमारी द्वारा दंत जांच एवं परामर्श शिविर। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान, जन-जागरूकता और आवश्यक परामर्श व उपचार उपलब्ध कराना है। जिसके लिए रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा घूम घूम कर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
















