Home #Katihar rail mandal डीआरएम ने दिलाई स्वच्छता शपथ, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

डीआरएम ने दिलाई स्वच्छता शपथ, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

16
0

स्‍वाभव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता
के तहत कटिहार रेलमंडल द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ का आयोजन के तहत डीआरएम किरेंद्र नाराह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ के साथ शुरुआत किया।
सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘ मिशन के तहत् स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से कटिहार रेलमंडल द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2025 का आयोजन किया जा रहा है । जिस दौरान रेल मंडल में सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन पर रात्रि के समय आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के समय डीआरएम किरेंद्र नाराह ने औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया गया । अपने निरक्षण के क्रम में डीआरएम श्री नाराह आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में चढ़कर न सिर्फ यात्रियों से बातचीत किए बल्कि बोगी और शौचालय की साफ सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित सफाई अधिकारी के साथ सफाई कर्मियों आदि की उन्होंने कसकर क्लास लेते हुए यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर कई सख्त दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता रेल परिसर से उत्पन्न कचरे का निष्पादन, एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता हेतु अलग-अलग तिथियों को कटिहार रेलमंडल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here