कटिहार रेलमंडल अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत रेल अस्पताल में प्रतिदिन अलग अलग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान का शुभारंभ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे महिला कल्याण संगठन कटिहार शाखा की अध्यक्षा निवेदिता नारह द्वारा फीता खोलकर संयुक्त रूप से किया गया। इसी क्रम में उन्होंने रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस अभियान को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
वही रक्तदान शिविर के दौरान 50 से अधिक रेलकर्मियों ने रक्तदान किया। जिसके सफल संचालन में सूरज मिश्रा एवं उनकी टीम ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट कार्य किया।
इसके अतिरिक्त बीते 17 सितंबर से लगातार आयोजित स्वस्थ शिविर के दौरान डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, थायरॉइड, मानसिक स्वास्थ्य के अलावा महिला प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं का भी विशेषज्ञों द्वारा जांच किया गया।
जिसमें डॉ. रमण मिश्रा, डॉ. सौम्या ठाकुर , डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. रश्मि मिश्रा मुख्य रूप से शामिल है।
इन सभी विशेषज्ञों ने न केवल रोगियों की जांच की बल्कि उन्हें परामर्श भी प्रदान किया, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
आयोजित अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. निवेदिता मिश्रा हैं और यह संपूर्ण अभियान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.के. चौधरी के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। वही 22 सितम्बर सोमवार को बाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही रेल अस्पताल में।लगातार 2 अक्टूबर तक अलग अलग शिविर आयोजित की जाएगी। जिसमे अब तक स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है अभियान के तहत सैकड़ों रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन इन शिविरों से लाभान्वित हो चुके हैं।
















