Home #India #Nepal border फारबिसगंज में SSB की बड़ी कार्रवाई, सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ...

फारबिसगंज में SSB की बड़ी कार्रवाई, सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

23
0

नेपाल बॉर्डर से सटे फारबिसगंज में SSB ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। एसएसबी की गश्ती टीम ने एक तस्कर को सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से बाइक भी बरामद की गई है।

फारबिसगंज से नशे के खिलाफ एसएसबी की बड़ी सफलता सामने आई है।
दरअसल, एसएसबी 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा की टीम ने धमदाहा गांव के पास एक बाइक सवार तस्कर को दबोच लिया।

एसएसबी ने जब उसे रोका और तलाशी ली, तो उसके पास से सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 177 के पास भारतीय क्षेत्र में करीब 6.5 किलोमीटर अंदर की गई।

गश्ती टीम ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया।
पूछताछ के बाद एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर, बाइक और तस्कर को सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है।

नशे के इस बढ़ते कारोबार पर लगातार एसएसबी की कड़ी निगरानी और ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here