Home #India #Nepal border पंचम वाहिनी में लगाया गया रक्तदान शिविर, बलकर्मी ने लिया भाग।

पंचम वाहिनी में लगाया गया रक्तदान शिविर, बलकर्मी ने लिया भाग।

12
0

राजेश कुमार शर्मा (जोगबनी)

पंचम वाहिनी एस.एस.बी. के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के
मार्गदर्शन में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत वाहिनी चिकित्सालय में डॉ. वेदांतम मधुमिता, उप कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्त्व को बढ़ाने में बलकार्मिकों को सक्रिय रूप से सामाजिक दायित्व के लिए प्रेरित करने एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की कमी को दूर करने के लिये ब्लड बैंक में रक्त की स्टॉक उपलब्ध रखना ताकि जरूरतमंद मरीजो को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके |
डॉ. सिद्धार्थ त्यागी (पैथोलॉजिस्ट) जिला अस्पताल चम्पावत और उनकी मेडिकल टीम द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया तथा रक्त संग्रह प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालित किया गया । रक्तदान शिविर कार्यक्रम में वाहिनी के बलकार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here