Home #Katihar rail mandal कटिहार रेलवे मंडल में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे डीआरएम किरेंद्र...

कटिहार रेलवे मंडल में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे डीआरएम किरेंद्र नराह की अध्यक्षता में हुआ भव्य समारोह

16
0

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कटिहार रेलवे रेलमंडल में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीआरएम किरेंद्र नराह की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय रेलवे मैदान में सामूहिक गायन और राष्ट्रभक्ति का उत्साह के साथ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक वंदे मातरम गायन से हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।जिन्होंने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होकर गीत का आनंद लिया।वंदे मातरम के गायन के बाद उपस्थित लोगों ने जोरदार ढंग से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को अपने देश और संस्कृति के प्रति गर्व का अनुभव कराया।
            वही आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिय हुआ।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारित किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री का संदेश सुनने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और पूरी तन्मयता से उन्होंने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना, और इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
                वही इस संबंध में कटिहार रेलमंडल  के मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नराह ने बताया कि भारतीय रेल और वंदे मातरम का 150 साल का सफर एक साथ रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इस उपलक्ष्य में पूरे कटिहार रेलमंडल अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर वंदे मातरम के महत्व को जनता तक पहुंचा रहे हैं और लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं। वही रेल प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कटिहार शहरवासियों की सहभागिता रही।
              इस अवसर पर डीआरएम किरेंद्र नराह के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह, आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव,
डीसीएम संगीता मीणा सहित सभी रेल अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में रेल कभी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here