द्वितीय चरण के तहत 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर भारत नेपाल सीमा मतदान के शुरू होने के 72 घंटा पहले सील करने जाएगी।8 नवम्बर संध्या छह बजे से 11 नवम्बर को मतदान संपन्न होने तक इंडो नेपाल बॉर्डर सील होने का आदेश जारी किया गया है।हालांकि आपातकालीन एवं आवश्यक सेवाओं के लिए उपयोग की जाने वाली वाहनों को उचित जांच के बाद आवागमन को लेकर छूट दी गई है।डीएम अनिल कुमार ने मामले को लेकर अपने ज्ञापांक 2465 के माध्यम से कार्यालय आदेश निकालकर प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के साथ कस्टम विभाग के अधिकारियों और एसएसबी 52 वीं,56 वीं और 45 वीं बटालियन के कमांडेंट को भी प्रतिलिपि प्रेषित कर जानकारी दी गई है।अररिया डीएम ने आदेश की प्रतिलिपि नेपाल मोरंग के सीडीओ और पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त और डीआईजी को भी प्रेषित की है।स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 24 सितंबर और 30 अक्टूबर 2025 को भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक में नेपाल के अधिकारियों ने भी भारत नेपाल सीमा को सील करने पर अपनी सहमति दी थी।
मामले को लेकर सीमा पार नेपाल के मोरंग जिला के सहायक प्रमुख जिला अधिकारी सरोज कोइराला ने भी भारत नेपाल सीमा सील करने को लेकर आदेश जारी कर सील कर दिया गया
















