Home #katihar पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दर्ज की शानदार जीत, समर्थकों में जश्न...

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दर्ज की शानदार जीत, समर्थकों में जश्न का माहौल।

10
0

कटिहार चुनाव परिणामों ने आज यह साफ कर दिया कि जनता का भरोसा एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ है। कड़ी टक्कर वाले मुकाबले में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सौरव अग्रवालन को भारी अंतर से पराजित कर एक बार फिर क्षेत्र में अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ साबित कर दी है।
मतगणना के शुरुआती चरण से ही बढ़त बनाने वाले तारकिशोर प्रसाद अंत तक अपनी बढ़त को कायम रख पाए। वही बीच बीच में ये आंकड़ा उपर नीचे होते नजर आ रहा था। जीत मिलते ही कटिहार शहर में जश्न का माहौल बन गया। पार्टी कार्यालय से लेकर उनके आवास तक ढोल-नगाड़े, फूल-मालाओं और आतिशबाज़ी की गूंज सुनाई दी।
समर्थकों ने मिठाइयाँ बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई।
तारकिशोर प्रसाद ने जीत के बाद अपने संदेश में कहा कि यह जनता की जीत है और आने वाले समय में वे कटिहार के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करते रहेंगे।
लोगों की बधाई :
कटिहार के विभिन्न क्षेत्रों से लोग लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं। किसी ने इसे विकास की जीत बताया तो किसी ने स्थिर नेतृत्व की। कटिहार जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष यशस्वी कुमार अग्रवाल सहित कई युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने भी सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएँ भेजीं।
जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष यशस्वी कुमार अग्रवाल ने कहा चुनाव में एनडीए ने पूरे बिहार सहित कटिहार में 7 में से 6 सीट में अपार मतों से विजई होकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। यह जीत कटिहार की उम्मीदों की जीत है। वही कटिहार में तारकिशोर जी ने जो काम किया है, जनता ने उसी का सही सम्मान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here