Home #India #Nepal border मोरंग जिला अधिकारी से हरि सत्संग समिति के पदाधिकारी ने किया परिचयात्मक...

मोरंग जिला अधिकारी से हरि सत्संग समिति के पदाधिकारी ने किया परिचयात्मक मुलाकात

15
0

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए धार्मिक कार्यक्रम जरूरी =सीडीओ

श्री हरि सत्संग समिति नेपाल के द्वारा मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी युवराज कटेल से परिचयात्मक मुलाकात किया इस दौरान जिला अधिकारी से सभी केंद्रीय, प्रदेश व जिला संभाग के सभी पदाधिकारी का परिचय संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष भीखम चंद सरल ने करवाया इस दौरान संस्था के प्रदेश संभाग के अध्यक्ष विद्यानंद मांझी ने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे धार्मिक कार्य का विस्तार से प्रमुख जिला अधिकारी को बताया संस्था के प्रदेश संभाग के अध्यक्ष श्री मांझी ने बताया कि संस्था के द्वारा नेपाल के 65 जिले मे धार्मिक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है खास कर हिन्दू धर्म से अन्य धर्म में परिवर्तित हो चुके लोगो को इस संस्था के द्वारा घर वापसी करवाया जा रहा है जिसमें हरेक दिन विभिन्न स्थान पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है जो निरंतर 365 दिनों तक चलता रहता है।

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए धार्मिक कार्यक्रम जरूरी

वही मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी ने कहा कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए धार्मिक कार्यक्रम में जुड़ाव जरूरी है उन्होने कहा कि आज के दौर में लोग तनाव की जीवन में जीते हैं इसके लिए धार्मिक कार्य जरूरी है। वही इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महेश साह स्वर्णकार, शिवरतन जोशी, राजेश कुमार शर्मा, कौशल निरौला, अरविंद साह सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here