हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फर टोला में 86 बच्चे व शिक्षिका भय के साए में पठन पाठन करने पर विवश हैं।
बारिश की वजह से हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–1 मे भसना धार नदी किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फर टोला प्रांगण का मिट्टी बहाव के कारण बच्चे व शिक्षिकाओं मे भय का माहौल व्याप्त है। मिट्टी बहाव से बने खाई को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है,की अगर समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य शशिप्रभा का कहना की विद्यालय की वस्तु स्थिति से विभाग को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई पहल नही की गई है। जिससे पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है।
बता दें की वर्ष 2007 मे प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फर टोला का भवन निर्माण कराया गया था। नदी का कटान रोकने के लिए वर्ष 2012 में गार्डवाल का निर्माण किया गया था। जो वर्ष 2017 की बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से हर वर्ष नदी के कटान से विद्यालय चारदीवारी के नीचे की मिट्टी नदी मे समाने लगी जिससे स्कूल की सीढ़ी,शौचालय व दीवार क्षतिग्रस्त होने लगा। इसके मद्देनजर वर्ष 2022 में 9 लाख 62 हजार प्राकल्लित राशि से बाढ़ कटाव सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया गया साथ ही दीवार निर्माण के करीब तीन माह बाद तीन लाख 43 हजार की प्राक्लित राशि से विद्यालय प्रांगण में मिट्टी भराई की गई। लेकिन कारगर व्यवस्था नही किए जाने का नतीजा है की बारिश शुरू होते ही मिट्टी का बहाव शुरू हो गया और विद्यालय प्रांगण खाई में तब्दील होते जा रही है।
अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार ने बताया की इसकी जांच कर नियमानुकूल कारवाई करते हुए वरीय अधिकारी को सूचित किया जायेगा।
















