Home #katihar पानी पार कर जाते ग्रामीण

पानी पार कर जाते ग्रामीण

45
0

कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में बारिश के मौसम में हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–11 के लकड़िया पार गांव के लोगो की मुसीबत बढ़ जाती है। गांव से बाहर जाने के लिए ग्रामीणों को घुटने भर पानी पार कर निकलना पड़ता है। मो हाबिल आदि ग्रामीणों ने बताया की गांव मे करीब दस घर की आबादी है। बरसात हम गांव वालों के लिए मुसीबत बनकर आती है। बरसात के मौसम में गांव से बाहर बाजार आदि जाने के लिए निकलने पर रास्ते में जमा पानी पार करना पड़ता है। गांव तक जाने के लिए सड़क बन रहा था। लेकिन किसी कारणवश सड़क बनते–बनते रुक गया। वहीं इस संदर्भ में पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने कहा की बारिश के मौसम में कमला नदी के जलस्तर के बढ़ने से इस गांव के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। अगर यहां एक कलभट या पुलिया का निर्माण हो जाय तो ग्रामीणों को इस मुसीबत से निजात मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here