19 दिनों से सड़क पर गिरे विशाल पेड़ के डाल को हटाने तक की जहमत कोई नही ले रहा है। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों को चार किलो मीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है।
बता दें की हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–7 भारीडीह पकड़िया गांव के मुख्य सड़क पर विगत माह के 28 जून को ही पाखर पेड़ का मोटा डाल टूटकर गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। पेड़ के डाल गिरने से एक घर व टिन छप्पड़ का हनुमान मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। संतोष कुमार दास,दुलालचंद्र चौधरी,चांदनी देवी,जानो देवी आदि ग्रामीणों ने बताया की सड़क से पेड़ को हटाने के संदर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कहा गया लेकिन आज करीब बीस दिन बीतने को है,और सड़क पर गिरा मोटा डाल जस का तस रखा हुआ है। इससे आवागमन मे समस्या झेलने के साथ–साथ चार किलो मीटर की अतिरिक्त दूरी तय करना पर रहा है।
इस संदर्भ मे अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार ने बताया की वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। और अविलंब आज सड़क पर पड़े पेड़ को हटवाकर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
















