कटिहार जिला के हसनगंज में हसनगंज पुलिस को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। शराब बंदी के बाद ऐसे शराब माफिया क्षेत्र में शराब तस्करी को लेकर सक्रिय रहते है। वहीं पुलिस प्रशासन ऐसे शराब माफियाओं पर अपना शिकंजा कसने के लिए चौकन्ना रहती है। इसी क्रम में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है। थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के दहियारगंज के करीब वाहन तलाशी के दरम्यान बाइक सवार मोहन कुमार को सावा 17 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर दहियारगंज गांव का ही रहने वाला है। जिसे मद्ध निषेद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
















