कटिहार डीएम मणेश कुमार मीना और एसपी जितेंद्र कुमार ने श्रावणी मास मे मनिहारी गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की ऊमड़नेवाली संभावित भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी का जायजा संबंधित पदाधिकारियों से लिया , जिला पदाधिकारी श्री मीणा ,गंगा घाट पर जल स्तर मे होने वाली वृद्धि व कमी के बीच श्रद्धालुओं से पर्याप्त एहतियात बरतने की अपील की। नदी मार्ग में नाव के सहारे यात्रा करनेवाले यात्रियों से भी सुरक्षा के निर्धारित मानकों का पालन करने की अपील की। नाविकों को भी क्षमता से अधिक यात्री व भार नाव पर नहीं लेने की हिदायत की। श्रावणी मास में गंगास्नान को मनिहारी गंगाघाट पहुंचनेवाली श्रद्धालुओं की सुरक्षित स्नान को लेकर गंगा किनारे बैरिकैडिंग सहित अन्य सुरक्षात्म कदम उठाये जाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिये। इस मौके पर मनिहारी नगर मुख्य पार्ष राजेश कुमार ऊर्फ लाखो यादव ने भी जिला पदाधिकारी को नगर पंचायत की ओर से मनिहारी गंगाघाट पर उपलब्ध करायी ज रही आमजन की सुविधा की जानकारी दी
















