पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार रेलवे स्टेशन पर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर काफी संख्या में विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई। सिपाही परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त ट्रेन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया। कई प्रीमियम ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश भी की।अभ्यर्थियों ने कटिहार स्टेशन पर हंगामा किया है और जमकर बवाल किया है।अभ्यर्थियों ने राजधानी एक्सप्रेस सहित संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक हंगामा किया है। आरपीएफ के कमांडेंट कमल कुमार ने काफी मशक्कत के बाद सभी अभ्यर्थियों को समझा बूझकर शांत कराया और ट्रेनों से रवाना किया। आरपीएफ के कमांडेंट कमल कुमार ने कहा कि सिपाही भर्ती में भाग लेने आए अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त ट्रेन की मांग कर रहे थे। प्रीमियम ट्रेनों पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे वहीं उन्हें समझा बूझकर अन्य ट्रेनों से रवाना किया गया*
















