Home #katihar अनुमंडल अस्पताल बारसोई की ओपीडी से डॉक्टर घंटो रहे नदारत मरीज परेशान

अनुमंडल अस्पताल बारसोई की ओपीडी से डॉक्टर घंटो रहे नदारत मरीज परेशान

50
0

बिहार के कटिहार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही व चिकित्सकों की गैर मौजूदगी से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है। सरकार लगातार प्रयासरत है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। लेकिन धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है।

*कटिहार जिला अंतर्गत बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल से ताजा मामला प्रकाश में आया है। गर्भवती महिला, बच्चा, बूढ़ा सहित लगभग100 मैरिज लाइन में खड़े थे। कुछ देर बाद पता चला कि घंटो से डॉक्टर अपने ओपीडी कक्ष से गायब है। इस संबंध में जब अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेताम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से रिपोर्ट मांगी एवं तत्काल डॉक्टर की व्यवस्था की। रोस्टर में डॉक्टर प्रेम कुमार का ड्यूटी था। लेकिन घंटे बाद डॉक्टर रोहित कुमार पहुंचकर मरीज का जांच किया। जांच उपरांत उन्होंने एक्स-रे करने को कहा लेकिन जब एक्स-रे कक्षा में गया तो पता चला कि एक्सरे मशीन खराब है। जब इस संबंध में टेक्नीशियन से पूछा गया तो कहां की एक दिन पहले एक्स-रे मशीन खराब हुआ है लेकिन इसकी शिकायत अब तक कहीं नहीं की गई थी। वहीं कई मरीजों का कहना है कि कई दिन से एक्सरे मशीन खराब है। कभी लो वोल्टेज का तो कभी हाई वोल्टेज का दुहाई दिया जाता है। अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई के उपाधीक्षक डॉक्टर एम ए उस्मानी से एक्स-रे मशीन खराब है पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वोल्टेज हाई रहने के कारण स्टेबलाइजर जल गया है। वही डॉक्टर गायब रहने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूछ कर बताते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here