Home #purnia पति से चपल की मांग की पति चपल नही दिया यह कह...

पति से चपल की मांग की पति चपल नही दिया यह कह कर की तुम मुझे पसंद नहीं हो

74
0

एक नव विवाहित एसपी पूर्णिया के यहां फरियाद की हजूर मेरी शादी अभी 20 ही दिन हुए हैं मेरी चप्पल टूट गई पति से चपल की मांग की पति चपल नही दिया यह कह कर की तुम मुझे पसंद नहीं हो मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता हूं तुम मेरी मां बहन नंदोषी के साथ रहो यह कहकर पति कमाने के वास्ते बाहर चला गया. मैं सासू मां से चपल की मांग की सासू मां ने फोन पर अपने बेटे से कहीं कि तुम्हारी बीबी की चप्पल टूट गई है रुपया भेजो पति ने जवाब दिया 4 दिन पहले नया चप्पल देकर आया हूं पत्नी बोली यह गलत बात है मुझे कोई नया चप्पल नहीं मिला है ।उसके बाद मेरी पति ने फोन पर अनाप-शनाप बकना शुरू कर दिया. महीने तक सास के साथ रही प्रत्येक दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा झंझट होता रहा पति को अनेकों बार फोन लगाया पर वह हमारा फोन उठाते ही नहीं थे. पुलिस अधीक्षक ने मामला को सुल्तानी के बस्त पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया . केंद्र की नोटिस पर दोनो केंद्र में उपस्थित हुए. पति अपनी पत्नी के सारे आरोपों को झूठ बतलाता है . वह कहता है की छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा झंझट न करे बार-बार मायके जाने की बात ना करें समझने बुझाने पर दोनों मिलने के लिए तैयार हो गए
मामला को सुलझाने मे पुलिस परिबार परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य अधिबकता दिलीप कुमार गई दीपक स्वाति बैस्य यंत्री जीनत रहमान रबिन्द्र साह प्रमोद जायसवाल नारायण साह ने अहम् भूमिका निभाई
आज कुल 26 मामले की सुनबाई की गई जिसमे सै 12 मामला सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here