Home #katihar अनुमंडल मुख्यालय नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री आवास...

अनुमंडल मुख्यालय नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री आवास लाभुकों ससमय आवास बनाने का दिया भरोसा

70
0

अनुमंडल मुख्यालय नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री आवास लाभुकों ससमय आवास बनाने का दिया भरोसा वैसे अनेकों लाभुक हैं की बहुत समय बीत जाने के बाद भी आवास बनाने का कार्य आरंभ नहीं किए हैं। अगर तीन दिनों के अंदर घर नहीं बनाते हैं तो निरस्त करते हुए राशि की रिकवरी की जाएगी। को नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के अंतर्गत नगर विकास विभाग के द्वारा आवंटित किए गए मकान का निरीक्षण के दौरान कई तरह की लापरवाही देखने को मिली एक तो रुपए लेकर लाभुक बैठे कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं। दूसरे ऐसे भी लोग द्वितीय किस्त प्राप्त कर लिया है। उसके बावजूद भी कार्य को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। तथा कुछ लाभु को ने सभी किस्त प्राप्त कर लिया उनका मकान पूरा नहीं हुआ है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा वैसे सभी लाभुक जिन्होंने प्राप्त सुविधा के अनुसार अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहें सरकार आपको घर बनाने और उसे घर में जल्द से जल्द प्रवेश करके परिवार के साथ रहने के लिए रुपए दे रही है। सरकार का पैसा को जहां-तहां खर्च कर रहे हैं।नियम के विरुद्ध चलने पर कार्रवाई होगी। कुछ लाभुकों ने बताया कि प्रथम किस्त मिलने के बाद हम लोगों ने कार्य को आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों को भी निर्देश दे दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here