Home #katihar अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर...

अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम तैयारी को लेकर किए बैठक

51
0

अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित होने वाली झंडोत्तोलन कार्यक्रम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। कुमार सिद्धार्थ ने अधिकारियों
को आवश्यक निर्देश दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक और अनुशासन के साथ संपन्न किया जाना चाहिए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, मुख्य अतिथियों की सूची और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी
विद्यालय प्रबंधकों,गैर सरकारी संस्थानों,और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिन्होंने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी और आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए। अंत में श्री सिद्धार्थ ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और निर्देश दिए कि वे समयबद्धता और अनुशासन का पालन करें।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष पंकज आनंद, प्रमुख श्रीमति अनिता देवी, बीडीओ सनत कुमार, बी ई ओ अरविंद कुमार सिन्हा, सीडीपीओ संगीता मिंक्की, एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापिका एलिशा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष मंजय साह, आदि गण्यमन लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here