Home #katihar अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को एक देशी कट्टा पांच...

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

84
0

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र में आपराधिक षड्यंत्र बनाते हुए कोढ़ा पुलिस ने दो बदमाश को एक देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस एवं तेज धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफ़लता अर्जित किया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता करते दी। उन्होंने बताया कि कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी बीते शुक्रवार की संध्या करीब पांच बजे दो व्यक्ति थाना क्षेत्र के चरखी मोड़ के समीप अपराधिक योजना बनाते देखा गया है। थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल गस्ती के साथ 112 को चरखी मोड़ पर भेजा गया। जहां पुलिस की गाड़ी देखकर काला रंग के बुलेट पर सवार दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे तभी सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति गिरफतार कर विधिवत तलाशी ली गई जिसमें मवैया निवासी राहुल कुमार के पास से एक देसी कट्टा एवं मोहम्मद इमरान मंसूर से तेज धारदार चाकू बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि देसी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस एक बुलेट बाइक तथा दो मोबाइल जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश का कोढ़ा थाना क्षेत्र में पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। एस डी पी ओ ने आगे बताया कि दोनों आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here