कटिहार बरौनी रेलखंड के कटरिया और विक्रमशिला के बीच करीब 2549 करोड़ की लागत से नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। आज इसकी जानकारी देते हुए कटिहार मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटरिया और विक्रमशिला के बीच करीब 26.2 किलोमीटर नहीं रेल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कल रेल मंत्री के द्वारा 8 नई परियोजनाएं ली गई है जिसमें कटरिया विक्रमशिला नई रेल लाइन भी शामिल है इसको लेकर 194 हेक्टेयर जमीन भी एक्वायर कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस नई रेल लाइन में करीब 2.44 किलोमीटर गंगा नदी पर विक्रमशिला के समानांतर नई पुल भी बनाई जाएगी। इस निर्माण में करीब 22 लाख रोजगार दिवस सृजन होगा।