Home #katihar कटिहार ज़िले के अमदाबाद में एक अवैध निजी नर्सिंग होम के संचालक...

कटिहार ज़िले के अमदाबाद में एक अवैध निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा गर्भवती महिला के ऑपरेशन के उपरांत मौत, नर्सिंग होम संचालक फरार

69
0

कटिहार जिले के अमदाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक अवैध हिंदुस्तान नर्सिंग होम के संचालकों एव दलालों द्वारा अमदाबाद अस्पताल में इलाज रत प्रसव पीड़ित महिला को रेफर के उपरांत जबरन अपने निजी अस्पताल में ले जाकर कटिहार के डॉक्टर से ऑपरेशन करने की बात कहते हुए 17000 रुपया लेकर प्रसव पीड़ित महिला 20 वर्षीय आरोबी खातून को एडमिट कर लिया गया। और बिना डॉक्टर को बुलाए ही अप्रशिक्षि ग्रामीण डॉक्टर से महिला का ऑपरेशन करवा दिया गया । और उक्त महीला को एक बच्चा भी हुआ । लेकिन ऑपरेशन के वक्त से ही महिला की हालत काफी गंभीर है। और उसके यूरिनल फंशन पूरी तरह से बंद हो गया। और जब हालत में कोई सुधार नंही हुआ तो उक्त हिंदुस्तान नर्सिंग होम के संचालक मोहिद्दीन उर्फ मोहिम, शशि नाथ तिवारी एवं बंटी सिंह ने उक्त पीड़ित महिला को कटिहार में इलाज करने के नाम पर भागलपुर के एस आर एस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज के क्रम में 16 सितंबर को मौत हो गई।
और अब महिला की मौत के बाद हिंदुस्तान नर्सिंग होम के उक्त सभी संचालक फरार है। और पुलिस परिवार मनिहारी थाना में आवेदन देकर सबको अहमदाबाद हॉस्पिटल के सामने रखकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
इस सम्बंध में किशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नजमुल ने बताया कि अमदाबाद में अवैध रूप से चल रहे हिंदुस्तान नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा अमदाबाद अस्पताल में आए मरीजों को जब कटिहार रेफर किया जाता है ।तो उसी समय हिन्दुस्तान नर्सिंग होम के दलालों द्वारा मरीजों के परिजनों को अच्छी इलाज के नाम पर बहला फुसलाकर अपने नर्सिंग होम में एडमिट कर दिया जाता है ।और फिर ग्रामीण डॉक्टर द्वारा उसका इलाज कर कटिहार और भागलपुर के डॉक्टर से ऑपरेशन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूला जाता है ।और इस तरह से यहां अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। प्रसव के दौरान हुई मौत का यह आठवां मामला है ।जो मेरे परिजन के साथ हुआ है। इसलिए मैं इसकी जांच की मांग डीएम एसपी के साथ-साथ कटिहार के सिविल सर्जन से भी करता हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here