Home #katihar किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को...

किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को करीब साढ़े बारह बजे (07519 MLDT-SGUJ) मालदह सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं आग

41
0

कटिहार रेल मंडल के किशनगंज में इंजन के आगे के हिस्से में लगी।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।ट्रेन करीब 12बजकर 10मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली।ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के के इंजन के आगे हिस्से से धुआं निकलने लगा।ट्रेन में यात्री भरे हुए थे।इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई।ट्रेन रुकने के बाद यात्री भी ट्रेन से उतरे तब उन्हें भी जानकारी मिली।स्टेशन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।वही एसएसबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here