Home #katihar आयुष्मान कार्ड को लेकर जागो इंडिया फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,...

आयुष्मान कार्ड को लेकर जागो इंडिया फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग, किया गया जागरूक।

34
0

शुक्रवार को जागो इंडिया फाउंडेशन के द्वारा कटिहार जिला के कोढ़ा क्षेत्र के संदलपुर पंचायत में आयुष्मान कार्ड से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं इस कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड के उपयोग, लाभ, अस्पतालों की सूची और उनसे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया। इस मौके पर जागो इंडिया फाउंडेशन के वर्किंग कमेटी के सदस्य तनवीर आलम, शाहजहां आलम, अरुण कुमार वर्मा, नजीर आलम, सईदुर रहमान, सउद आलम, और रहमत अली आदि मौजूद थे। इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर परवेज आलम (शिक्षक) ने भी अपनी बात रखकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर लोगों की भागीदारी बड़ी संख्या में देखने को मिला। लोगों ने उत्सुकता से आयुष्मान कार्ड संबंधित अनेकों प्रश्न किया जिसका समाधान संबंधित जवाब संस्था के सदस्यों ने अच्छी तरीके से दिया। वहीं जागो इंडिया फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शाहजहाँ आलम ने बताया आने वाले समय में संस्था द्वारा ऐसे कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा। जिससे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को आसानी से मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here