Home #katihar बासगीत पर्चा मिलने से लोगों में खुशी का माहौल पर्चा नहीं होने...

बासगीत पर्चा मिलने से लोगों में खुशी का माहौल पर्चा नहीं होने के कारण विस्थापित परिवार सरकारी योजनाओं से रहते थे वंचित

37
0

कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में कैंप लगाकर विस्थापित परिवारों को दिया जा रहा है,बासगीत पर्चा लोगों में खुशी का माहौल। 16 अक्टूबर को सूबे के मुखिया माननीय नीतीश कुमार जी बरारी के बीएम कॉलेज पहुंचे थे,जहां गंगा और कोसी के कटाव से विस्थापित परिवारो तथा भूमिहीन गरीब परिवारों को आवासीय भूमि का बंदोबस्ती पर्चा वितरण तथा एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हेतु पहुंचे थे। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी 10 विस्थापित परिवार को बासगीत पर्चा देकर शुरुआत करके और योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर चले गए। जिस वजह से अन्य लाभार्थियों के बीच यह संशय बना हुआ था,कि उन्हें पर्चा कब और कैसे मिलेगा। जिसके बाद 18 अक्टूबर शुक्रवार को बरारी प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतो में विस्थापित परिवारों के बीच शिविर लगाकर बासगीत पर्चा का वितरण किया जा रहा है। आपको बता दे की लक्ष्मीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बहादुर टोला भैंसदीरा, बिशनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकिया बिशनपुर, मोहना चांदपुर पंचायत के एच०के० उच्च विद्यालय जोतराम राय, पूर्वी बारीनगर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्वी बारीनगर, दक्षिणी भंडारतल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का काढ़ागोला, कांतनगर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोदी चक राजा पाखर कांतनगर, गुरुमेला पंचायत के पंचायत भवन गुरुमेला, वैसागोविंदपुर पंचायत के एच ० के ० उच्च विद्यालय जोतराम राय। इन सभी जगह पर शिविर लगाकर विस्थापित परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया जा रहा है।

क्या कहते हैं लाभार्थी :- वही लाभार्थी परमजीत कौर ने बताया कि पिछले लगभग 50 सालों से विस्थापित की जिंदगी जी रहे थे,और हमारे पास अपनी जमीन नहीं थी। जिस वजह से हमें ना तो कोई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा था,ना ही आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बन रहा था।बरारी विधायक विजय सिंह निषाद के अथक प्रयास से आज हम सभी को जमीन का पर्चा मिल जाने से ऐसा महसूस हो रहा है कि हम गरीबों को देखने वाला भी कोई है। अब हम सभी परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बन पाएगा।

:-वही इस संबंध में बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने बताया कि,जो लोग विस्थापित थे,कई वर्षों से भटक रहे थे। हम लोगों के अथक प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आए थे,10 लाभार्थियों को बासगीत पर्चा बांट कर और उद्घाटन करके चले गए थे। जिसके बाद आज प्रखंड क्षेत्र के आठो पंचायत जहां लोग विस्थापित थे,जहां सरकारी जमीन सीज करके बसा दिया गया था। वहां के विस्थापितों को बासगीत पर्चा दिया जा रहा है। काफी संख्या में लोग लाइन में लगे हुए हैं,सिर्फ़ लक्ष्मीपुर पंचायत में 900 लोगों को बासगीत पर्चा दिया गया। इसी प्रकार से 8 पंचायत में कैंप लगाया गया है,सभी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति है। उनके निगरानी में जिन भी व्यक्ति का बासगीत पर्चा में नाम है, वैसे सभी लोगों को आज बासगीत पर्चा का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री से भी हम लोगों ने कहा है, कि इसको ऑनलाइन करवा दीजिए। यदि यह ऑनलाइन हो जाता है। तो इसका मोटेशन भी हो जाएगा और रसीद भी कट जाएगा। फिर इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ, मुख्यमंत्री आवास का लाभ, शौचालय का लाभ, आवासीय प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र यह सब जो नहीं बन पा रहे थे। अब बासगीत पर्चा मिलने के बाद सब कुछ बन जाएगा,इन सभी का दिन बल्ले बल्ले हो गया है। मैं धन्यवाद देता हूं आदरणीय नीतीश कुमार जी का उनके नेतृत्व में 40/50 सालों के बाद ऐसे लोगों को बासगीत पर्चा का लाभ मिल रहा है।जिसको लेकर हमारे बरारी में पूरा हर्षोल्लास का माहौल है। सब लोगों ने कहा कि लगता है, नया जीवन मिल गया है। मुखिया जी लोग प्रयास करके सबको आवास दिलवा देंगे,आने वाले समय में सबका घर कच्छ का है,सबका घर पक्का का हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here