कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर दो दिनो से श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखने को मिल रहा है। कटिहार जिला के साथ-साथ आसपास के जिले पूर्णिया, अररिया,किशनगंज के साथ अन्य जिलों के लोग छठ महापर्व को लेकर बरारी के ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने के लिए लगातार दो दिनों से पहुंच रहे हैं।गंगा में आस्था के साथ स्नान कर अपने और अपने परिवार की सुखी और मंगलमय जीवन का कामना कर रहे हैं।वही आस्था के जन सैलाब को देखते हुए,बरारी प्रशासन के द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए ट्रैफिक नियम (रूट मैप),चेंजिंग रूम,शौचालय और मेडिकल टीम की मुहैया कराई गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगा नदी में बैरिकेटिंग,एसडीआरएफ की टीम,खोया पाया सेंटर तथा एलाउंसमेंट केंद्र की व्यवस्था की गई है। वही इस संदर्भ में घाट मालिक संजय यादव ने बताया कि इस बार छठ महापर्व को लेकर आस्था का जन सैलाब देखने को मिला है,दो दिनों में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने बरारी के ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान किया है, प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखा गया है।वहीं बढ़ते भीड़ को देख कर बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार और अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार लगातार घाट का दौरा कर रहे हैं,तथा सभी भीड़भाड़ वाले जगह को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।
















