जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 996 लीटर प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप के साथ दो पिकप सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मूसापुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में पिकअप वाहन पर 996 लीटर प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान केडी प्रसाद और धीरज कुमार, ग्राम खोरमपुर, थाना हिलसा, जिला नालंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
















