Home #katihar नियम-निष्ठा से छठ व्रतियों ने खरना पूजा की, घाटों पर तैयारी पूरी

नियम-निष्ठा से छठ व्रतियों ने खरना पूजा की, घाटों पर तैयारी पूरी

52
0

लोक आस्था और कठोर तपस्या का पर्व, चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में व्रतियों ने नियम-निष्ठा के साथ खरना पूजा संपन्न की। श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत व्रतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रखा और देर शाम भगवान सूर्यदेव का आह्वान करते हुए खरना पूजा की। इसके बाद व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया, जिससे प्रखंड क्षेत्र छठ मैया के गीतों से गूंज उठा।
छठ महापर्व की तैयारी के तहत गुरुवार को व्रतधारी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके लिए विभिन्न छठ घाटों पर लिपाई-पुताई की गई है और धूप-अगरबत्ती जलाए गए हैं। वहीं, बाजारों में भी छठ की रौनक देखने को मिली, जहां पूजन सामग्री और फलों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई।
इस महापर्व को लेकर व्रतियों ने गुड़, नारियल, एक नारंगी और अन्य फलों की खरीदारी की। मान्यता है कि खरना व्रत से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here