छठ पूजा से लौटने वाले यात्रीगण के सुविधा के लिए कटिहार स्टेशन परिसर के बाहर में रेल प्रशासन द्वारा एक बड़ा टेंट की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है जिसमें श्रद्धालुओं के लिए और बहुत सारे सुविधाएं जैसे स्टेशन के बाहर में लगातार उद्घोषणा, बैठने के लिए कुर्सी, पीने का निःशुल्क पानी, बिजली, सुरक्षा आदि टेंट में मुहैया कराई गई है। वही आयोजित टेंट में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को भी रेल प्रशासन द्वारा 24 घंटे डिपुट किया गया है। आयोजित टेंट और स्टेशन पर श्रद्धालुओं के सुविधा और स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को एन एफ रेलवे के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा द्वारा स्टेशन परिसर में घूमकर निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं से बातचीत किए और उनकी समस्याओं को सुनते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एजीएम श्री विश्वकर्मा महापर्व की समाप्ति तक कटिहार मे ही कैंप करेंगे। मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित कटिहार रेलमंडल के सभी विभाग के रेल अधिकारी आदि मौजूद थे।
















