Home #katihar चैन स्नेसर के आतंक से महिलाएं भय के साए में जीने को...

चैन स्नेसर के आतंक से महिलाएं भय के साए में जीने को मजबूर लगाया पुलिस से गुहार, पुलिस भी चैन स्नेसर को गिरफ्तार करने में अब तक नाकाम

60
0

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रेलकर्मी की पत्नी के गले में पहना हुआ सोने के चैन को अज्ञात बाइक सवार द्वारा झपटा मारकर छीन कर सिरसा की तरफ भागने का एक और मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेलमंडल अंतर्गत वाणिज्य विभाग में कार्यरत वरीय रेलकर्मी रमा शंकर सिंह ने बताया कि बीते 3 नवम्बर को वे अपनी पत्नी के साथ छठ महापर्व के अवसर पर समान खरीदने के लिए मार्केट गए थे और वापसी में घर आने के क्रम में सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अज्ञात युवक जो कि अपाची बाइक में सवार थे काफी स्पीड में उनके करीब आए और उनकी पत्नी के गले में पहना हुए 17 ग्राम के सोने के चैन को झपटमार कर सिरसा की और चंपत हो गए। रेलकर्मी ने घटना के बाद हल्ला करते हुए उनका पीछा भी किया पर वे भागने में सफल रहे। वही इस संबंध में उक्त रेलकर्मी द्वारा सहायक थाना में लिखित शिकायत भी की गई है। गोरतलब है की बीते सप्ताह सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल एरिया से कई रेलकर्मियों की बाइक भी चोरी  हुई है। अब इंतजार हैं कि पुलिस कब चोरों को गिरफ्तार करते हुए रेलकर्मी के चोरी हुए सोने की चैन को बरामद करते हुए चोरों की सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here