कटिहार रेल छेत्र में भी श्रद्धालुओं के लिए छठ पूजा के अवसर पर कई घाट पूर्व से मौजूद है अथवा कृत्रिम तैयार किया जाता है। रेलवे इमरजेंसी सहित रेल क्षेत्र के मुख्य सभी छठ घाटों को कमिटी द्वारा काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। घाट पर छठ गीतों से गुलजार हैं। सभी घाटों में हजारों श्रद्धालुओ ने अर्घ्य दिया। वही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अब अगली सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। रेल छेत्र में मुख्य घाट में संतोषी घाट है। जहा रेल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। घाट पर आरपीएफ और अन्य पुलिसकर्मी तैनात हैं।
















