Home #boliwood भोला बनने का नाटक करता था….कई गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी, Akshay Kumar को...

भोला बनने का नाटक करता था….कई गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी, Akshay Kumar को लेकर गु्ड्डी मारुति ने खोले कई राज

54
0

80-90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने हमें कई बार हंसाया और गुदगुदाया है। उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इन एक्टर्स के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
गुड्डी मारुति ने अक्षय के अफेयर के बारे में बताया
इसके साथ ही उन्होंने इनके रोमांटिक अफेयर पर भी बात की। गुड्डी ने बताया कि अक्षय कुमार शुरू से ही फ्लर्ट करने वाले लोगों में से थे और उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड्स भी थीं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए गुड्डी ने बताया कि फिल्म खिलाड़ी की शूटिंग के समय अक्षय महिलाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर थे। उन्होंने कहा- काफी गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी। मुझे दो तीन के बारे में तो पता है लेकिन ये नहीं पता कि उन्होंने कितनों को डेट किया।
कई महिलाओं के तोड़े दिल
उन्होंने आगे बताया कि अक्षय के साथ सेट पर काम करना हमेशा से बहुत अच्छा अनुभव रहा। हालांकि आगे उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अक्षय एक साथ कई महिलाओं को डेट नहीं कर रहे होंगे क्योंकि उन्हें हार्टब्रेकर के तौर पर जाना जाता था। वह भोले बनने का नाटक करते थे लेकिन बाद में हमने उनके बारे में कई किस्से कहानियां सुनीं।
ट्विंकल खन्ना से की शादी
रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा लव स्टोरीज में से एक है। रोमांस की शुरुआत 90 के दशक के आखिर में हुई थी, जब दोनों इंडस्ट्री में नाम कमा रहे थे। कथित तौर पर दोनों एक मैग्जीन शूट के दौरान मिले थे। उनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।
साल 2000 में ट्विंकल ने घोषणा की थी कि अगर उनकी फिल्म मेला अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी तो वह अक्षय से शादी कर लेंगी। जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, तो ट्विंकल ने अपना वादा निभाया। 17 जनवरी 2001 को करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अभी दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इनके दो बच्चे हैं आरव और नितारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here