Home #indian railway#katihar rail यात्रियों के अपार  भीड़ को देखते हुए कटिहार सहित मुख्य 6 स्टेशनों...

यात्रियों के अपार  भीड़ को देखते हुए कटिहार सहित मुख्य 6 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशन परिसर में एक बड़ा सा होल्डिंग एरिया बनाया गया

55
0

कटिहार स्टेशन पर महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रा करने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इस संबंध विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कटिहार रेलमंडल में यात्रियों के अपार  भीड़ को देखते हुए कटिहार सहित मुख्य 6 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशन परिसर में एक बड़ा सा होल्डिंग एरिया बनाया गया है। जिससे प्लेटफार्म पर भीड़ न हो और यात्रि उस एरिया में विश्राम करे और जब उनकी ट्रेन का उद्घोषणा हो तभी प्लेटफार्म पर आराम से जाए। जिस दौरान रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन स्थित रेल परिसर में एक बड़ा सा टेट लगाया गया है ।जिसमें लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, सहित ट्रेन की अपडेट के लिए टीवी स्क्रीन व मॉनिटर,  टेंट में उद्घोषणा यंत्र, पंखा, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।
                रेल प्रशासन द्वारा कटिहार रेलमंडल के कटिहार सहित नई जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, पूर्णिया और जोगबनी में ये अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराई गई है। जिसमें यात्रियों को ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण हेतु मुख्य स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है जिनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से चौबीसों घंटे गहन निगरानी किया जा रहा है।
          वही एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई यह अतिरिक्त व्यवस्था आगामी 15 नवंबर तक लगातार जारी रहेगा। कटिहार रेल मंडल से पर्व के अवसर पर  लगभग 20 हजार यात्री प्रतिदिन आरक्षित व अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। जिस कारण  यात्रियों अपील करते हुए कहा एडीआरएम श्री सिंह ने कहा कि यात्री ट्रेन के पूर्व अपना अनारक्षित टिकट ले ले और भीड़ भार से बचते हुए अपनी सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करें।
       गोरतलब  है कि बीते 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अन्य रेलवे में स्पेशल फेस्टिव ट्रेन सहित कुल 65 लाख से अधिक यात्री सफर किए हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड की जनसंख्या से भी अधिक है। मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता,  आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह , सीएमआई रामप्रवेश, अमित सागर सहित अन्य रेल अधिकारी वो कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here