Home #boliwood आधी रात को सैफ अली खान पर हमला…सिर्फ चोरी की नीयत या...

आधी रात को सैफ अली खान पर हमला…सिर्फ चोरी की नीयत या कोई साजिश? अब तक अनसुलझे हैं कई सवाल

34
0

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट गुरुवार देर रात हुई घटना की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी के पास फंस गया था।
हमले के तुरंत बाद उन्हें ऑटो रिक्शा में बैठाकर लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद सैफ को खतरे से बाहर बताया है। जेह की केयरटेकर इलियामा फिलिप ने कहा कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।
बांद्रा में है सैफ का अपार्टमेंट
आपको बता दें कि सैफ अपनी पत्नी करीना और दो बच्चों तैमूर व जेह के साथ मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा के 12 मंजिला अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके साथ 5 घरेलू सहायक भी रहते हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावर के जबरन घर में घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं।हालांकि उनका मानना है कि शायद रात का फायदा उठाकर वह अंदर दाखिल हो गया हो। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर की तस्वीर कैद हुई है, जिसमें वह पीठ पर बैग टांगे और गमछा लटकाए सीढ़ियों से उतर रहा है।
लेकिन अब भी कई ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिनका जवाब नहीं मिल पाया है…
. हमलावार सैफ के बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा?
ये कहा जा रहा है कि हमलावर ने फायर एग्जिट का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन फिर भी ये सवाल उठ रहा है कि आखिर हमलावर को घर की स्थिति के बारे में कैसे पता था? वह बच्चों के कमरे तक कैसे पहु्ंच गया?
. वॉचमैन ने क्यों नहीं देखा?
जब हमलावर सोसाइटी की बिल्डिंग में दाखिल हो रहा था, तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे कैसे नहीं देखा? क्या कोई भी अनजान व्यक्ति इतनी आसानी से बिल्डिंग में घुस सकता है? क्या यह किसी लापरवाही का नतीजा है या हमलावर ने सर्विलांस सिस्टम में कोई लूपहोल खोज लिया था?3. क्या इसमें कोई अंदर का व्यक्ति शामिल था?
सैफ की बिल्डिंग के रिनोवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए कई मजदूर लगाए गए हैं। पुलिस को सैफ के स्टाफ और मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस काम में किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसके पास बिल्डिंग का रेगुलर एक्सेस था।
. बिल्डिंग का लेआउट जानता था हमलावर?
हमलावर आसानी ने बिल्डिंग परिसर में दाखिल हुआ और सीधे सैफ के घर पहुंच गया। किसी भी नये व्यक्ति के लिए ऐसा करना नामुमकिन है। क्या उसे बिल्डिंग का ले-आउट पहले से पता था?
. सीसीटीवी में क्यों नहीं दिखा?
सबसे ताज्जुब की बात ये है कि एक सीसीटीवी फुटेज के अलावा हमलावर किसी अन्य में नहीं दिखाई दिया। जबकि एंट्रेस पर भी सीसीटीवी लगा हुआ है। इस बात की भी जांच की जा रही कि आखिर वह घर के अंदर तक पहुंचने के बावजूद कैमरे में क्यों नहीं दिखाई दिया।\

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here