Home # MahaKumbh#India# UP 2020 रुपये में प्रयागराज हेरीटेज टूर का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु, पर्यटन...

2020 रुपये में प्रयागराज हेरीटेज टूर का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु, पर्यटन व‍िभाग ने की खास व्‍यवस्‍था

44
0

पर्यटन विभाग ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 2020 रुपये में प्रयाग हेरीटेज टूर का विशेष पैकेज तैयार किया है। इस टूर का लाभ रोजाना ल‍िया जा स‍कता है। इस दौरान आपको त्रिवेणी संगम से लेकर गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती महाकुंभ मेले का दर्शन कराया जाएगा। ये यात्रा सुबह छह बजे से शुरू होगी।
इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज एक प्राचीन एवं पौराणिक शहर है। जो श्रद्धालु प्रयागराज के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं वे हेरीटेज टूर का आनंद ले सकते हैं। हेरीटेज टूर प्रतिदिन होटल इलावर्त से सुबह सात बजे से प्रारम्भ होकर शाम छह बजे समाप्त होगा।
इन जगहों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
हेरीटेज टूर में त्रिवेणी संगम से लेकर गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती महाकुंभ मेले का दर्शन तथा संगम स्थल के दर्शन कराया जाएगा। इसके अलावा अक्षयवट कॉरीडोर, इलाहाबाद किला, बड़े हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में बनाए गए अल्फ्रेड पार्क व इलाहाबाद संग्रहालय तथा श्रृंगवेरपुर धाम का भ्रमण भी कराया जाएगा।

यहां से करें बुक‍िंग
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस टूर पैकेज की शुरूआत 13 जनवरी से की गई है। इस हेरीटेज टूर की बुकिंग पर्यटन विभाग की वेबसाइट www.upstdc.co.in से घर बैठे कराई जा सकती है और टूर का आनंद ल‍िया जा सकता है।

महाकुंभ के लिए चलेंगी 12 और स्पेशल ट्रेनें
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज महाकुंभ तक 12 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से अमृत स्नान पर विशेष तौर पर और स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
ट्रेंनों में है लंबी वेट‍िंग
28 जनवरी, दो फरवरी, 11 फरवरी व 25 फरवरी को अमृत स्नान से एक दिन की इन तारीखों पर वंदे भारत एक्सप्रेस, बरेली प्रयागराज, नौचंदी, गंगा गोमती व त्रिवेणी एक्सप्रेस सरीखी ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। वेटिंग 165 तक पहुंच गई है, जिससे यात्रियों के लिए सफर का संकट खड़ा हो गया है।
स्‍पेशल ट्रेनों को चलाएगा रेलवे
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से शाही स्नान पर विशेष रूप से लखनऊ के रास्ते एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन की ओर से 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्पेशल ट्रेनों में पांच ट्रेनें अनारक्षित श्रेणी की होंगी, ताकि आम यात्री आसानी से सफर कर सके। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनों में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी की बोगियां होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here