बिहार के कटिहार के अमदाबाद क्षेत्र में आज सुबह हुए नाव हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। करीमुल्लापुर के मेघु घाट से गढ़ाई दियारा की ओर जा रही नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ड़ेंगी नाव पे दर्जनों लोग सवार थे और ये सभी अमदाबाद के गोला घाट से सकरी (झारखंड) में रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे । इसी क्रम में नाव अनियंत्रित होकर गोलाघाट के पास पलट गई । जिसमें तीन लोग पवन कुमार (60),सुधीर मंडल (70) और एक साल का मासूम की मौत हो गई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और अंचल अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हालांकि, तेज धारा और गहराई के चलते लापता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है।
दर्दनाक सुबह
हादसे के वक्त नाव पर सवार लोग दियारा क्षेत्र में अपने खेत देखने और काम करने जा रहे थे। लेकिन नदी की लहरों ने उनकी सुबह को मातम में बदल दिया। बचाए गए लोगों का इलाज अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का सहयोग
घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और बचाव कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया। हादसे ने इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।