Home #indian railway#katihar rail उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात चोरों ने जेवरात मोबाइल सहित अन्य सामान...

उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात चोरों ने जेवरात मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।

35
0

सियालदह से बामनहाट जाने वाली उत्तरबंग एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच बी 5 में दिन शुक्रवार को  चोरों ने नकदी, मोबाइल समेत कई यात्रियों के जरूरी कागजात तक उड़ा दिए। दो महिला यात्रियों ने जब विरोध किया तो आजमनगर स्टेशन के समीप चेन पुलिंग कर चोर ट्रेन से उतर कर भाग निकले। दालकोला स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही सुबह करीब 4:48 बजे ट्रेन से हंगामा करना शुरू कर दिया। जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारियों ने यात्रियों से घटना की जानकारी ली। यात्रियों ने बताया कि बदमाशों ने कुछ महिलाओं के जेवरात भी छीने।

ट्रेन के एसी कोच नंबर बी-5 में सवार दो महिला यात्रियों कोनिका साहा और संध्या दास ने दालकोला जीआरपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दोनों महिला यात्रियों ने जीआरपी को दिये आवेदन में दो मोबाइल, 14 हजार रुपये नकद और अन्य दस्तावेज व कपड़ों से भरा बैग गायब होने की सूचना दी है। दालकोला स्टेशन पर यात्रियों के हंगामे के कारण उत्तर बंग एक्सप्रेस 1.15 घंटे तक विलम्ब से  हो गई। ट्रेन र सुबह 4.40 बजे पहुंची और सुबह 5.28 बजे किशनगंज स्टेशन के लिए रवाना हुई। जीआरपी के डीएसपी प्रियव्रत ने बताया कि

आरपीएफ के दारोगा घटना स्थल पर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की।सियालदह से किशनगंज की और जाने वाली उत्तरबंग एक्सप्रेस, ट्रेन की एसी बोगी में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उनकी तलाश की जा रही है।

काकोली साह के द्वारा मामला दर्ज करने हेतु एक आवेदन दालकोला जीआरपी को दिया गया है।

रेल डीएसपी प्रियव्रत ने कहा कि उक्त मामले में अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर घटना पर लगा पर्दा उठ जायेगा। कहीं लोगों का सामान चोरी हुआ है। महिला काकोली साह का बैग लेने के क्रम में महिला नींद से जग गई तो विरोध किया परंतु चोर बैग लेकर चैन पुलिंग कर फरार हो गया। सवाल यह है कि ट्रेन में एस्कॉर्ट रहने के बावजूद आए दिन ट्रेन में चोरी की घटनाओं को कर अंजाम दे रहे हैं।  डीएसपी रेलवे के अलावे आरपीएफ इंस्पेक्टर शोएब खान बारसोई रेल थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, जीआरपी के सब इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान, दीपक कुमार आदि सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here