प्राकृतिक आपदा हो या बाजार भाव इसका असर सबसे ज्यादा किसानों को ही सहना पड़ता है। ऐसे मे जीतोड़ मेहनत करने के वाबजूद किसानों को क्षति का सामना करना पड़ता है। बता दें कि कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत में वृहत पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है। और यहां की सब्जी कटिहार,पूर्णिया जिला सहित कई जिलों में भेजी भी जाती है। लेकिन इस वर्ष गोभी के गिरते बाजार भाव से सब्जी उत्पादक किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि गोभी का उत्पादन बढ़िया रहा,लेकिन बाजार भाव के नहीं रहने से नुकसान का सामना करना पर रहा है। बाजार मे लेवाल नहीं है। तीन से चार रुपया का भाव मिल रहा है। जबकि
फसल को बाजार तक पहुंचाने व मजदूरी खर्च को देखा जाय तो किसानों को बचत के नाम पर कुछ नहीं मिलता है। बता दें कि बाजार भाव के नहीं मिलने से कई किसानों के खेत में लगी गोभी अब बर्बाद हो चुकी है,तो कई किसान ऐसे फसलों को चारा बना रहे हैं।
















