Home #Katihar rail mandal कटिहार से टूंडला और गुवाहाटी से टूंडला के बीच अप डाउन में...

कटिहार से टूंडला और गुवाहाटी से टूंडला के बीच अप डाउन में एक ट्रिप चलेगी।

51
0

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों के भीड़ को नियंत्रित करने हेतु शुरू किया जा रहा है । जो कटिहार से टूंडला और गुवाहाटी से टूंडला के बीच अप डाउन में एक ट्रिप चलेगी।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि ट्रेन नंबर 05714 महाकुंभ स्पेशल आगामी 5 फरवरी को गुवाहाटी से टूंडला के लिए चलेगी। वही ट्रेन नंबर 05716 आगामी 8 फरवरी को कटिहार से टूंडला के बीच निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए रवाना होगी। इसी प्रकार वापसी में भी यह दोनों ट्रेन एक-एक ट्रिप के लिए आगामी 6 फरबरी को टूंडला से कटिहार और आगामी 9 फरबरी को टूंडला से गुवाहाटी के लिए भाया कटिहार परिचालित होगी। जिसमें कुल 22 बोगी होगी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here