एन एफ रेलवे कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार को कटिहार रेलवे स्टेशन का अपने अधिकारिक टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कटिहार स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था, यात्री सुविधाओं, ट्रेनों के संचालन, सुरक्षा व्यवस्था और अधूरे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिया।
स्टेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने स्टेशन पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर घूमकर स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया। गोरतलब है की कटिहार रेल मंडल में बीते 17 जनवरी से साफ सफाई हेतु नया कॉन्ट्रैक्ट आवंटित किया गया है। जिस दौरान स्टेशन और रेल मंडल साफ सफाई व्यस्था लगातार बहाल हेतु डीआरएम द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं।
यात्री सुविधाओं को लेकर दिये निर्देश।।
निरीक्षण में डीआरएम सुरेंद्र कुमार अपने रेल अधिकारियों के टीम के साथ कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म संख्या आठ पर पैदल पुल से जाकर निरक्षण करते हुए यात्रियों की सुविधा का फीडबैक लिया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो और स्टेशन पर सभी यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हो।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर।।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने महाकुंभ के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी चर्चा कीया। उन्होंने स्टेशन और प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिये ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े जिससे उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही उनकी शुरू से पहली प्राथमिकता रही है। जिस दिशा में वे लगातार अग्रसर है।
रेलवे ट्रैक और सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण।।
निरीक्षण में डीआरएम द्वारा रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रेन संचालन प्रक्रिया का निरीक्षण कर सुरक्षित और समय पर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण में डीआरएम सुरेंद्र कुमार के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, आरपीएफ प्रभारी कमांडेंट मो फरीद अहमद, एसीएम कुमार जीतेंद्र सिंह, सीएमआई पुष्पेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग के जरिए स्टेशन की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कटिहार रेलवे स्टेशन एन एफ रेलवे का डिविजनल हेडक्वार्टर है जो ट्रेनों के नियमित परिचालन की आदि की दिशा में शुरू से ही अव्वल रहा है। डीआरएम सुरेंद्र कुमार के निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि रेलवे प्रशासन स्टेशन के बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर है।
प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी जानकारी।।
कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित वीआईपी लॉन्च में डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर अन्य कई भावी परियोजनाओं के साथ नई ट्रेन परिचालन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ के अवसर पर कटिहार रेल मंडल से एक एक ट्रिप के लिए अप डाउन में दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अलग-अलग निर्धारित तिथि के दिन शुरू किया जा रहा है। जिसमें गुवाहाटी टूंडला और कटिहार टूंडला के बीच स्पेशल अतिरिक्त ट्रेन परिचालित होगी। जिसके लिए बुकिंग शुरू कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
यात्रियों ने अतिरिक्त ट्रेन लगातार बहाल हेतु की मांग।
कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सीमांचल के कई यात्रियों के साथ राजनीतिक पार्टियों ने रेल प्रशासन से महाकुंभ के अवसर पर लगातार अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन सेवा को बाहल रखने की मांग की है। वहीं यात्रियों ने रेल प्रशासन से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व में रद्द की गई ट्रेनों के अविलंब पुनः परिचालन हेतु अपील किया है।