कटिहार रेलमंडल से प्रयागराज की और जाने वाली गाड़ियों में अपार भीड़ की स्थिति का जायजा एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार की रात स्टेशन पर आकर सीमांचल एक्सप्रेस के समय लिया।
कटिहार रेल मंडल अंतर्गत महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन व प्लेटफार्म पर आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है । वहीं स्टेशन में रेल प्रशासन द्वारा लगातार भीड़ नियंत्रित हेतु उद्घोषणा कराई जा रही है। वरीय सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अलग से माईकिंग के द्वारा प्लेटफार्म पर घूम घूम कर उद्घोषणा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दिशा में कटिहार रेलमंडल के डीआरएम स्वयं महाकुंभ की और जाने और आने वाली सभी ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहे है।
रेलमंडल अंतर्गत सुरक्षा अधिकारियों और उनके टीम द्वारा स्टेशन पर ट्रेन आने के पूर्व से ही सभी यात्रियों को उनके आरक्षित बोगी के सामने खड़ा करवा दिया गया। जबकि जर्नल में यात्रा करने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओ को जर्नल बॉगी के प्लेसमेंट की जगह पर खड़ा करवा दिया गया। स्टेशन पर प्लेटफार्म में कोच डिसप्ले बोर्ड की सुविधा चालू है। जिससे ट्रेन के आने पर कोई भी अफरातफरी न मचे और सभी यात्री अपने अपने कन्फर्म सीट पर आराम से चले जाए। वही सुरक्षा के टीम द्वारा जर्नल बोगी में भी मंगलवार को कटिहार स्टेशन पर कई यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाया गया। ज्ञात है की सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन जोगबनी से कटिहार होते हुए प्रयागराज के रास्ते आनंदविहार तक प्रतिदिन परिचालित होती है। जिसमे जोगबनी, अररिया, पूर्णिया , कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर्स तैनात कर दिया गया है। वही अपने निरक्षण के दौरान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर दिया विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारीयो को कई दिशा निर्देश दिया।
गोरतलब है की सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो कटिहार का नहीं है जिसकी रेल प्रशासन द्वारा जांच उपरान्त पुष्टि कर लिया गया है। यह मात्र एक अफवाह फैलाने की किसी की नकाब साजिश है। जिसका रेल प्रशासन द्वारा जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। वही कटिहार रेल मंडल में महाकुंभ को लेकर शुरू से ही रेल प्रशासन काफी सतर्क और अलर्ट है। कटिहार रेलमंडल से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों का सुकून भरा यात्रा का सिलसिला जारी है। वर्तमान में कटिहार से लगभग आधे दर्जन ट्रेन प्रयागराज लिए चल रही है जबकि पूर्व में रेल प्रशासन द्वारा समय समय पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाया गया है। वही यात्रियों ने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए कटिहार से स्पेशल ट्रेन के पुनः परिचालन हेतु अपील किया है।