Home #Katihar rail mandal कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन जोगबनी और टूंडला के बीच किया जा...

कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन जोगबनी और टूंडला के बीच किया जा रहा शुरू

56
0

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग को देखते हुए उनके सुविधा के मद्देनजर एक जोड़ी अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन जोगबनी और टूंडला के बीच शुरू किया जा रहा है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 05718 जोगबनी टूंडला एक्सप्रेस शुक्रवार 14 फरवरी को जोगबनी से 18.40 में खुलकर कटिहार 2150 बजे पहुंचते हुए अपने निर्धारित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए प्रयागराज 12.45 पहुंचते हुए आगे टूंडला तक जाएगी। यही ट्रेन वापसी में 16 फरवरी को टूंडला से रात 21:40 में खुलकर प्रयागराज 6.25 मे पहुंचते हुए आगे कटिहार होते हुए जोगबनी की और प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अलग अलग श्रेणी के कुल 22 बोगी जोड़े गए हैं। यह ट्रेन 1177 किलोमीटर की दूरी प्रयागराज जाने में लगभग 24 घंटे में तय करेगी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। वहीं यात्रियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेन में बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। टूंडला से जोगबनी तक परिचालित होने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन जोगबनी से खुलकर फारबिसगंज ,अररिया , अररिया कोर्ट, पूर्णिया ,कटिहार, नवगछिया ,मानसी, खगड़िया , बेगूसराय ,बरौनी ,हाजीपुर, पाटलिपुत्र , दानापुर, आरा ,बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज जाएगी और प्रयागराज के बाद फतेहपुर, इटावा के रास्ते निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए टूंडला तक जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here