Home #Katihar rail mandal महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर कटिहार स्टेशन पर...

महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर कटिहार स्टेशन पर यात्रियों के ओवर क्राउड को नियंत्रित करने आदि हेतु रेल अधिकारियों की विशेष टीम का गठन

41
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला के मद्देनजर ट्रेनों के स्मूथ परिचालन और स्टेशन पर यात्रियों के ओवर क्राउड को नियंत्रित करने आदि हेतु रेल अधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया है । रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता के द्वारा 16 फरवरी से आगामी 26 फरवरी तक के लिए कटिहार रेल मंडल अंतर्गत अलग-अलग स्टेशनों पर अलग-अलग दिन रेल अधिकारीयो के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। जिसमें जे ए ग्रेड के रेल अधिकारी भी अलग अलग दिन अपने टीम के साथ स्टेशन पर घूमकर निरक्षण करते हुएं यात्रियों की सुविधा का जायजा लेते हुए पूरी स्थिति पर नजर बनाएं रखेंगे। जिसमे प्रत्येक विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल है। जिनके द्वारा कटिहार , जोगबनी, फारबिसगंज, पूर्णिया , अररिया, बारसोई , किशनगंज आदि स्टेशन पर 24 घंटे अपने निर्धारित टीम के साथ नजर रखा जाएगा। वही रेल अधिकारियों की टीम द्वारा स्टेशन पर विशेष रूप से प्रयागराज जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस ,नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस , राजधानी एक्सप्रेस , संपर्क क्रांति एक्सप्रेस , दादर एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस सहित सभी साप्ताहिक व नियमित ट्रेनों के समुचित परिचालन पर नजर रखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा जारी पत्र में स्टेशन पर सुरक्षा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल के तैनाती अलावा अन्य विभाग के अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती, अतिरिक्त टिकट काउंटर , बैरिकेट्स , साफ सफाई , हेल्प डेस्क सहित स्टेशन पर अनाधिकृत एंट्री पर अविलंब रोक आदि की दिशा में भी चर्चा किया गया है।
सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कारिता ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेल मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधा के देने की दिशा में शुरू से अग्रसर रहा है और आगे भी हमेशा रहेगा। कटिहार रेल मंडल ने बीते कोरोना काल, छठ पूजा सहित वर्तमान में प्रयागराज में महाकुंभ मेला में चल रहे अपार भीड़ के दौरान स्टेशन पर समुचित व्यवस्था और यात्रियों के सुखद और सुरक्षित यात्रा का एक अच्छा उदाहरण पेश करने में सफल रहा है ।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। वर्तमान में कटिहार रेल मंडल से प्रयागराज की और लगभग आधे दर्जन से अधिक रेगुलर और साप्ताहिक और कुंभ स्पेशल ट्रेन नियमित रूप से अप डाउन में प्रतिदिन प्रयागराज के लिए परिचालित हो रहे है। जिसकी रेल प्रशासन द्वारा 16 फरवरी से 25 फरवरी तक परिचालित होने वाली ट्रेन की एक लिस्ट भी यात्रीयो को सुविधा के मद्देनजर जारी किया गया है। इसके अलावा कटिहार रेल मंडल से दो अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन आगामी 22 फरवरी को परिचालित होगी। जो वापसी में 24 फरवरी को टूंडला से चलेगी। जिसमें रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 22 एलएचबी कोच दिए गए हैं।
कुंभ स्पेशल ट्रेन का नंबर 05611/12 कामाख्या टूंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन है जो कि भाया मालदा परिचालित होगी और ट्रेन नंबर 05811/12 नेहरालगुन टूंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन है को की भाया कटिहार अप डाउन में परिचालित होगी। जिसमें यात्रीयो के लिए आरक्षण सेवा शुरू है। जिससे सीमांचल अंतर्गत श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here