अतिक्रमण हटाने को लेकर हसनगंज थाना क्षेत्र मे फिर एक बार प्रशासन को बुलडोजर का सहयोग लेना पड़ा। वहीं अतिक्रमण मुक्त होने से ग्रामीणों ने प्रशासन को साधुवाद दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनगंज थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत मे सड़क की भूमि को अतिक्रमण कर घर आदि बना लिया गया था। जिससे वाहनो के आवागमन व राहगीरों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रशासन द्वारा मंगलवार को बुलडोजर का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण को मुक्त कर दिए जाने से लोगों ने खुशी का इजहार किया है,और कहा कि अब आवागमन सुलभ हो जाएगी।
इस संदर्भ में अंचल पदाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि काफी लंबे समय से अर्जुन मंडल व सुरेश मंडल द्वारा सड़क की करीब 11 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण किया गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के आलोक में विधिवत सुनवाई करते हुए अतिक्रमण करियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पर्याप्त समय दिया था। लेकिन समय मिलने के वाबजूद उक्त अतिक्रमण करियों द्वारा भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया जिससे रास्ते का कार्य लंबे समय से बाधित हो रहा था। जिसको लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी के निर्देशानुसार अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष अनीश कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थें।
















