Home #Katihar rail mandal प्रेम शंकर बने केंद्रीय संगठन मंत्री, संगठन को सुदृढ़ करने का संकल्प

प्रेम शंकर बने केंद्रीय संगठन मंत्री, संगठन को सुदृढ़ करने का संकल्प

61
0

एनएफ रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन की 175वीं कार्यसमिति बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

अलीपुरद्वार – एनएफ रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन की 175वीं कार्यसमिति बैठक आज माननीय महामंत्री मुनींद्र सैकिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर चर्चा की गई, जिसमें शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस दौरान  प्रेम शंकर को सर्वसम्मति से केंद्रीय संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। इस नई जिम्मेदारी के साथ प्रेम शंकर ने संगठन की मजबूती और कर्मचारियों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाऊँगा और संगठन को सर्वोपरि मानूँगा।”

उन्होंने महामंत्री मुनींद्र सैकिया और कार्यसमिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here