कोसी रेलवे अधिकारी क्लब में बुधवार को कटिहार रेल मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन वो शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, रेलवे महिला समिति अध्यक्षा मैडम डीआरएम, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, प्रबंध मंडल कार्मिक अधिकारी अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मंडल के सभी विभाग के कर्मचारियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का संचालन करने के लिए पंडित श्री श्री रविशंकर जी के द्वारा राज्य के राजकीय संयोजक श्री शिवेश जी को नामित किया गया।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आज के इस परिवेश में कर्मचारियों को अपने जीवन और कार्यशाली में ध्यान और योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक सुधार करना है तथा आत्म जागरूकता एवं व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है । वास्तव में यह कार्यक्रम लोगों के को जीवन में जीने की कला सिखाता है । जिससे वे अपने जीवन में सुख शांति और संतुष्टि प्राप्त कर सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव एवं कल्याण विभाग के कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही । जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर उमाशंकर ने किया।
मौके पर सभी रेल अधिकारीयो के साथ महिला कल्याण संगठन , मान्यता प्राप्त यूनियन के सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि के साथ सैकड़ो की संख्या में रेलकर्मी आदि मौजूद थे।
Home #Katihar rail mandal डीआरएम ने किया ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ कार्यशाला का उद्घाटन, रेलवे अधिकारी क्लब...