नशीली दवाओं के तस्कर के खिलाफ एसएसबी 56 वीं वाहिनी के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के अंतर्गत जोगबनी बीओपी के द्वारा मीरगंज वार्ड संख्या 22 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फारबिसगंज से ऑटो रिक्शा पर लोड कर ला रहे 887 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 56 वीं वाहिनी के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी बीओपी के द्वारा इंस्पेक्टर सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में आठ जवानों की टीम ने यह कार्रवाई की है। वही एसएसबी जवानों ने इस मामले में ऑटो पर सवार जोगबनी थाना क्षेत्र के बथनाहा अमौना वार्ड संख्या 22 निवासी 27 वर्षीय मो.हसीब पिता मो.सादिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर ने प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप फारबिसगंज के हरिपुर से ऑटो में लोड कर जोगबनी ले जाया जा रहा था वही कोड़िनयुक्त कफ सिरप के तस्करी में प्रयोग किए गए ऑटो रिक्शा संख्या बीआर 38 पी/6594 को भी जब्त किया है।एसएसबी जवानों के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान से नशीली दवाओं के कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है, बता दें कि इससे पूर्व भी एसएसबी 56 वीं वाहिनी के द्वारा मीरगंज, अमौना जोगबनी के दर्जनों कारोबारी को हिरासत मे ले कर स्थानीय पुलिस को जिम्मे दिया जाता रहा है वही एसएसबी ने जब्त प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप, तस्कर,ऑटो, व तस्कर से जब्त मोबाइल को आगे की कार्यवाही के लिए जोगबनी थाना के हवाले कर दिया है।