ज़िया इस्लामिक एकेडमी जोगबनी में छात्र- छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए एक सांस्कृतिक सह तहज़ीबी कार्यक्रम का आयोजन निदेशक अब्दुर्रहमान जिया रहमानी की अगुवाई में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जामिया रहमानी मुंगेर के शिक्षा निदेशक मौलाना जमील अहमद साहब ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद जुनैद (राष्ट्रपति पुरस्कृत), विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शाहजहां शाद, प्रो० साबिर इदरीश सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया, खासकर छोटे बच्चों की प्रस्तुति अतिथियों को काफी प्रभावित की। बच्चों द्वारा देश के महान स्वतंत्रता सेनानी व महान हस्तियों की जीवनी पर शानदार प्रदर्शन किए गए। विभिन्न प्रतियोगियों में सफल छात्रों को उनकी प्रतिभा के आधार पर अतिथियों ने अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज़िया इस्लामिक एकेडमी के प्रबंध निदेशक राशिद अनवर ने कहा कि दीन और दुनिया दोनों की सफलता के लिए हमारा संस्थान एक ऐसी पहल है जिसमें शामिल होना शैक्षिक प्रगति को उच्चतम स्थान देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जामिया रहमानी मुंगेर के शिक्षा निदेशक मौलाना जमील अहमद साहब ने कहा कि ज़िया इस्लामिक एकेडमी एक ऐसा संस्थान है जो अपने नाम के अनुसार चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में आईपका के अध्यक्ष राशिद जुनैद (राष्ट्रपति पुरस्कृत) ने भोजन, मकान की तरह मासिक शिक्षा बजट बनाने और प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने व उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करने को लेकर अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया और साथ ही ज़िया इस्लामिक एकेडमी जैसे संस्थानों से जुड़ने की अपील की। विशिष्ट अतिथियों में शामिल शाहजहाँ शाद, सचिव, सीमांचल अधिकार मंच फारबिसगंज ने हर हाल शिक्षा हासिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेट में क्या खाया वो कोई नहीं देखता लेकिन आपकी शिक्षा आपका व्यवहार दुनिया देखता है। इसलिए अपने बच्चों की शिक्षित और शिष्ट बनाने पर बल दे। महिला कॉलेज, फारबिसगंज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. साबिर इदरीस ने ज़िया इस्लामिक अकैडमी के निदेशक को बधाई दी और कहा कि मुझे इन छोटे बच्चों के कार्यक्रम देखकर बहुत खुशी हुई और साथ ही कहा कि ज़िया इस्लामिक अकैडमी एक आंदोलन है और आंदोलन हमेशा जीवित रहते हैं।
कार्यक्रम का समापन जिया इस्लामिक एकेडमी के संस्थापक स्वर्गीय हाफिज मुहम्मद जिया उल हक, पूर्व इमाम, मस्जिद हाजीगंज जोगबनी के लिए दुआ के साथ संपन्न हुआ। वही मौके पर गणमान्य व्यक्तियों में मौलाना अब्दुल वदूद, मुदस्सर हयात और क्षेत्र के कई विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।