कटिहार रेल मंडल में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौजूदा डीआरएम सुरेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
सुरेंद्र कुमार की जगह अब कटिहार रेल मंडल को नया डीआरएम मिल गया है — वरीय रेल अधिकारी किरेंन्द्र नारहा, जो 1996 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स यानी IRSE अधिकारी हैं।
किरेंन्द्र नारहा वर्तमान में साउथ ईस्टर्न रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें रेलवे संरचना निर्माण में व्यापक अनुभव है और वे अपने कार्यशैली को लेकर खासे लोकप्रिय माने जाते हैं।