Home #katihar कटिहार में ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर NH 81A जाम, यात्रियों की...

कटिहार में ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर NH 81A जाम, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

15
0


कटिहार जिला मुख्यालय के पास ग्रामीणों ने बिजली ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर एनएच 81ए को किया जाम… घंटों फंसे रहे आम लोग और यात्री

बिहार के कटिहार जिला में बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर हाजीपुर ग्रामीण इलाके में जमकर हंगामा हुआ।
कटिहार जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हाजीपुर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
ग्रामीणों ने एनएच 81 ए को रात 2 बजे से पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे लंबी दूरी की बसें, निजी वाहन और दफ्तर-स्कूल जाने वाले दैनिक यात्री घंटों तक सड़क पर फंसे रहे।
प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों की मांग थी कि 100 केवी की जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि इलाके में बिजली की समस्या से निजात मिल सके।
उनका कहना है कि वर्तमान ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता है जिससे आए दिन लाइट कट होती रहती है और लोगों को गर्मी व अंधेरे में जीना पड़ता है।
इस जाम के कारण गया, पटना, सिलीगुड़ी जैसे रूट की बसें प्रभावित हुईं।
रात से सुबह तक सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे।
कई स्कूली बच्चों को पैदल ही लौटना पड़ा, जबकि रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की और आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर जल्द कार्यवाही होगी।इसके बाद धीरे-धीरे सड़क से जाम हटाया गया।

हालांकि अभी तक लिखित रूप से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं।

ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे फिर से इसी तरह का आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here